New Alone Shayari In Hindi | बेस्ट अलोन शायरी 2024

Alone Shayari

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे.

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है Alone Shayari In Hindi 

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है Alone Shayari In Hindi 

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है

 

आज इतना तनहा महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो!

 

मै खुश था दीया होकर मुझे क्या पता था की,
मुझे हवा से महोब्बत हो जाएगी!

 

जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है

 

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे!

 

तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच.

 

उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!

 

अकेले आने और अकेले जाने के बिच अकेले जीना
सीखना ही जिंदगी है!

 

 

जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है!

Alone Shayari In Hindi

 

अकेले एक जगह पर बैठने का भी एक अलग ही एहसास होता है,
यहाँ सोचने का एक सुनहरा मौक़ा मिलता है!

 

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!

 

हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है!

 

 

किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं,
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं!

 

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है!

 

 

ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं

हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं

 

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है!

 

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!

 

 

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है!

 

 

बहुत मजबूत होते है वो लोग जो,
अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं!

 

महफिले तो हजारों मिल जाएगी,

लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हुं!

 

हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद ना कर दे,
​तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर!

 

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें!

 

इन्सान की आदत है ना मिले तो सब्र नहीं करता,
और मिल जाए तो कद्र नहीं करता!

 

 

 

अकेलेपन का दर्द दिल में छुपा रहता है,
किसी से कह न सका खुद को अकेला पाता है!

 

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है!

 

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है अब कोई फरेब साथ नहीं!

Alone Shayari 2 Lines

 

 

दिल में जो है, वो सब सच बता देता हूं,
किस्मत खराब इतनी, जिसको चाहता हूं उसी को गंवा देता हूं!

 

अकेले रहना एक नशा है,
ये नशा करना सबके बस की बात नही है!

 

अकेलेपन में तेरी यादें बिछाकर रोता हूँ,
दिल की गहराइयों में तेरी बातें छुपाकर रोता हूँ!

 

वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी,
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था!

 

पहले तुम साथ थे तो चलते थे मेरे पैर,
अब तन्हा होकर तो बस लड़खड़ाते है!

 

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं!

 

 

एक खासियत यह भी तो है हमारी,
कि हम किसी के खास नहीं!

 

मीठी सी खुशबू में रहते है गुमसुम,
अपने अहसास से बाँट लो तन्हाई मेरी!

 

तरसेगा जब तेरा दिल मुझसे मिलने को,
तब हम तेरे ख्यालों में तो क्या इस दुनिया में भी नही होंगे!

 

अकेला रोता छोड़ गया वो इंसान भी मुझे,
जो कल तक कहता था रोना मत तुम्हे मेरी कसम!

 

एक तुम ही तो थे जिसके दम पर मैं साँसें ले रहा था,
लौट आओ जिंदगी में वफा पूरी नहीं होती!

 

अकेलेपन में तेरी यादें बिछाकर रोता हूँ,
दिल की गहराइयों में तेरी बातें छुपाकर रोता हूँ!

 

मेरा दिल क्या तोड़ा तुमने,
मेरी हिम्मत भी कभी जुड़ ना पाई!

 

 

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते!

 

अकेली हूँ पर मुस्कुराती बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रही हूँ!

 

चांद जैसी फितरत है मेरी वो आसमां में अकेला है,
मैं इस जहाँ में अकेली हूँ!

 

तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा,
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा!

 

मेरी आँखों में देख आकर हसरतों के नक्श,
ख्वाबों में भी तेरे मिलने की फरियाद करते है!

 

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं!

ये भी पढ़े- https://lifequotes24.com/100-bes-t-english-wp-attitude-status-and-quotes/

Leave a Comment

how do i track live flight? Best English WhatsApp Attitude Status and Quotes सच्चे प्यार पर कोट्स | Love Quotes