Monsoon Status In Hindi: देश के कई हिस्सों में झामा-झाम बारिश हो रही है। बारिश में कुछ हसीन दृश्यों को देखकर कई लोग ‘बरसो से मेघा-मेघा’ गाने पर नाचने भी लगते हैं।
मानसून शायरी इन हिंदी (Monsoon Shayari In Hindi)
1. न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गई
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गई
मैंने छूकर देखा बूंदों को तो
हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गई !
2. दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था !
3. दफ्तर से मिल नहीं रही छुट्टी नहीं तो
मैं बारिश की एक बूंद न बेकार जाने दूं !
4. बारिश से ज्यादा तासीर है तेरी यादों मे
हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं !
इसे भी पढ़ें: https://lifequotes24.com/heart-touching-love-status-2024-lifequotes24-com/
5.आज की शाम गुजारेंगे हम छतरी में
बारिश होगी खबरें सुन कर आया हूं !
मानसून स्टेटस इन हिंदी (Monsoon Status In Hindi)
6. कहीं फिसल न जाऊं
तेरे ख्यालों में चलते चलते
अपनी यादों को रोको
मेरे शहर में बारिश हो रही है !
7.ये बारिश का मौसम बहुत खूबसूरत है,
इसे हम दोनों की जरूरत है !(इंस्पायरिंग कोट्स एंड मैसेज)
8. तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे !
9. मत झटका करो गीले बालों से पानी की वो बूंदे,
ये कम्बखत बादल भी बरसने से
इनकार कर देता है !
10. गुनगुनाती हुई आती हैं फलक से बूंदें
लगता है तेरी पाजेब बादल से टकराई है !
11. आंखों में अपने समंदर समेटा हूं
ऐ बादल तू मुझ पर इतना मत बरस !
13. कम से कम अपनी जुल्फे तो बांध लिया करो
कमबख्त, बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं !
14. सुहाने मौसम में दिल कहीं भटक जाता है
उस गली में ही फिर से दिल अटक जाता है !
पकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।