Love Quotes in Hindi for GF&BF | 253+ सच्चे प्यार पर कोट्स

Love Quotes in Hindi

     जब कोई इंसान हमें हद से ज्यादा प्यारा और केयरिंग लगने लगने लगता है। इस प्यारी सी फीलिंग को प्यार कहा जाता है। लेकिन जब आप अपने प्यार को उनके सामने जाहिर नहीं कर पा रहे हैं। तो भी आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है।

 

तुमसे मिलकर बात करके जो खुशी होती है
वह खुशी आज तक किसी से
मुझे नसीब नहीं हुई..!!

 

तुझे छुना तो दूर की बात है
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे..!!

 

मेरी एक ही WISH है चाहे कितने भी
साल गुजर जाए
हम कहीं भी हो बस हमारी दोस्ती ना टूटे..!!

 

love quotes in hindi

खूबसूरत चेहरे दुनिया में एक से बढ़कर एक हैं
लेकिन बात जब खूबसूरत दिल की आती है
तो इंसान दिल जीत लेता है..!!

 

वाइफ की तरह ख्याल रखने वाला
हमेशा टाइम पास वालो से हार जाता है..!!

 

दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस..!!

 

मोहब्बत थी इसलिए जाने दिया
जिद होती तो पलंग पर होती
और पलंग चू चू कर रही होती..!!

पास नहीं तुम फिर भी इंतजार है
कैसे बताऊं तुमसे कितना प्यार है..!!

 

तुम किसी के भी बनकर रहो पर
मेरे लिए तुम हमेशा मेरे ही रहोगे..!!

 

मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूं..!!

 

Heart touching love quotes in hindi

 

जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है..!!

 

तेरे होने से ही मेरी जिंदगी में बहार है
टाइमपास की इस दुनिया में
एक तू ही मेरा सच्चा प्यार है..!!

 

खुद की काबिलियत पर भरोशा रखें
लोगो का क्या है
लोगो ने खुदा पर भी मुकदमा उठाया है..!!

 

प्यार वही सच्चा होता है
जिसमें प्यार को चाहने की
कोई हद न हो..!!

 

दूर होकर भी दूर नहीं होते वो लोग
जो हर पल बस एक
दूसरे को ही महसूस करते हैं..!!

 

मतलबी इश्क होता तो छोड़ देता कब का
मसला वफा का है इसलिए जब तक हूं
वफा करता रहूंगा..!!

long distance में वही successfull होते हैं
जो खुद को अपने प्यार की
अमानत समझकर वफादारी निभाते हैं..!!

 

तुमसे इश्क है इसलिए तुम्हारे नखरे उठाते हैं
तुम्हारी खुशी के लिए हम तुम्हारे कदमों में झुक जाएंगे..!!

 

True love quotes in hindi

love quotes in hindi

मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथो में तेरा हाथ हो
छूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो..!!

इससे ज्यादा इश्क का सबूत और क्या दूं साहब
मैंने उसके जिस्म को नहीं उसकी रूह को चुना है..!!

बात जो भी हो सामने बया होती है
ए दोस्त इश्क़ में चालाकियाँ कहाँ होती है..!!

छुपा रहा हूं इश्क अभी सबसे
पर एक दिन सरेआम तुम्हें लेने आऊंगा..!!

समझ लेना तुम मुझे मेरे बिना कहे
खामोशी समझना भी प्रेम ही है..!!

उठती नहीं नजर किसी और की तरफ
आपकी मोहब्बत मुझे बहुत प्यारी है..!!

मैं बिन फेरों के भी रिश्ता निभाऊंगा
बश तुम मेरा हाथ थामें रखना..!!

 

Husband wife love quotes in hindi

यह प्रेम ही है जिसने हमें जोड़ा हुआ है
वरना हालातों ने बहुत कोशिशें की
तुमसे दूर करने की..!!

जब मैं रोऊँ तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना हो तो बस
सीने से लगा देना..!!

मैं इश्क लिखूं और उसे हो जाए
काश मेरी शायरी में कोई ऐसे खो जाए..!!

सच्ची मोहब्बत का मिलना एक वरदान है
और जिसके पास यह है
वह सबसे बड़ा धनवान है..!!

बहुत कुछ मिला जिंदगी में मगर
आपके मिलने से ऐसा लगता है
मुझे अब किसी की जरूरत नहीं..!!

feeling love quotes in hindi dp

चाहे जितना भी टाइम लग जाए
पर मुझे इस जिंदगी में सिर्फ तू ही चाहिए..!!

heart touching love quotes in hindi

प्यार में अगर किसी के लिए रोना आए तो
समझ लेना प्यार सच्चा है..!!

 

Best love quotes in hindi

true love radha krishna quotes in hindi

बड़ी महंगी दौलत हो तुम मेरी और
इसे उम्र भर संभाल कर
रखना चाहता हूं मैं..!!

sad love quotes in hindi

तुम्हें जितनी दफा देखूं कम लगता है
दिल बार बार बस तुमको देखता रहता है..!!

emotional love quotes in hindi

तेरी हर एक बात को हंसते-हंसते सह लूंगा बस
मोहब्बत में शामिल कोई और ना हो..!!

love good morning quotes in hindi

वैसे तो बहुत सीधा लड़का हूं मैं
लेकिन तुम्हारी आदतें मुझे बिगाड़ देती हैं..!!

love quotes in hindi 2023

FOREVER वाला प्यार है हमेशा निभाएंगे
हर मुश्किल में
हम तेरे साथ नजर आएंगे..!!

self love quotes in hindi

सोचता हूं आज इश्क जता दूं क्या
तुमसे मोहब्बत है यह तुम्हें बता दूं क्या..!!

true love quotes in hindi

मेरी जान मेरी दुआ है
मुझे हर जन्म में तुमसे ही मोहब्बत हो..!!

 

जबसे तुम्हें देखा है खुद को भूल गया हूं
तेरे प्यार की दुनिया में इस कदर खो गया हूं..!!

 

मुझे खुद पर इतना भरोसा है कि
यह दिल हजारों के बीच रहकर भी
सिर्फ आपका रहेगा..!!

आज तक का सबसे हसीन दिन है वो मेरे लिए
जिस दिन मुझे पता चला कि
तुम भी मुझे चाहती हो..!!

जब हम किसी अपने से चैटिंग कर रहे होते हैं
तो FACE पर अपने आप ही
स्माइल आ जाती है..!!

 

मैसेज पर रोज बात होती है
पर सुकून तो कॉल पर
बात करने में आता है आपके साथ..!!

 

इंसान सिर्फ उसकी बात चुपचाप से मान लेता है
जिसे वह जी जान से प्यार करता है
और उसे खोने से डरता है..!!

 

तेरी गोद में सर रखकर
घंटों बातें करनी है मुझे तुमसे..!!

 

BIO में MENTION तो दुनिया करती है
मेरी जान मैंने तो तुम्हें उम्र भर के लिए
दिल में MENTION करा है..!!

 

तुम अच्छे लगते हो बस इतना जान लो
वजह बताऊंगा
तो सारी रात कम पड़ जाएगी..!!

 

भूल नहीं सकता हूं वह दिन जब आपने
पहली दफा हमसे बात करी थी..!!

 

इश्क भी बच्चों की तरह होना चाहिए
जो मेरा है वो बस मेरा ही है
किसी और क्यों दूं..!!

 

किसी दूसरे की क्या तारीफ करना
महबूब के आगे मेरे सब फीके लगते हैं..!!

 

इश्क़ करो ऐसा की जमाना भी याद करे
न की ऐसा की लोग तुम्हे बर्बाद कहें..!!

 

मोहब्बत तुमसे थी तुमसे ही करेंगे
तुम करो या ना करो हम तो ऐसे ही रहेंगे..!!

 

ज़िन्दगी मेरी तब तक खास है
जब तक मेरी जान तू मेरे पास है..!!

 

बजते हैं ढोल तो करते हैं बल्ले बल्ले
आई लव यू मेरे प्यारे से रसगुल्ले..!!

 

प्रेम तो खुद का पूर्ण समर्पण है
इसमें ईगो और अनादर का कोई स्थान नहीं होता..!!

 

 https://lifequotes24.com/dosti-shayari-hindi-friendship-shayari/

 

Leave a Comment

how do i track live flight? Best English WhatsApp Attitude Status and Quotes सच्चे प्यार पर कोट्स | Love Quotes