Birthday wishes for Best Friend in Hindi| बर्थडे विशेज फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी

Happy’ ywiaBirthday wishes for Best Friend in Hindi:अच्छे और सच्चे दोस्त किस्मत से मिलते हैं। यह वो रिश्ता है, जिसे हम खुद चुनते हैं। दोस्तों के साथ हम बहुत वक्त बिताते हैं, उनसे अपनी हर बात शेयर करते हैं। अगर आपके किसी करीबी दोस्त का बर्थडे आ रहा है और आफ उसे कुछ खास मैसेजेस के जरिए स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास बर्थडे विशेज।

Birthday wishes for Best Friend

 

1. तुम्हारी पसंद मेरी चाहत बन गयी है,

तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है,

और तुम्हें खुश देखना मेरी आदत बन गयी है

जन्मदिन की बधाई आपको !

 

Funny Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

 

2. रातें तुम्हारी चमक उठे

दमक उठे मुस्कान

Birthday पर मिल जाए तुम्हे

LED बल्ब का सामान !

Happiest Birthday Dear Friend!

3. प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

खुशियां से भरे पल मिले आपको,

कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

ऐसा आने वाला कल मिले आपको।

Happy Birthday Friend !

हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड (Heart Touching Birthday Wishes for Friend)

Happy Birthday Wishes for Best Friend

4. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,

उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।

Happy Birthday Dear Friend!

5. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है

आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना

और मुश्किल होता जाता है।

जन्मदिन की बधाई आपको !

Birthday Wishes for Best Friend Girl

6. आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,

यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन

मेरा सबसे अच्छा दोस्त

इस दुनिया में आया था।

जन्मदिन मुबारक !

 

7. दोस्त तू है सबसे न्यारा

तुझे मुबारक हो तेरा

जन्मदिन ओ यारा !

Happy Birthday Dear Friend !

बर्थडे विशेज फॉर बेस्ट फ्रेंड गर्ल इन हिंदी (Birthday Wishes for Best Friend Girl in Hindi)

Birthday Wishes for Best Friend Girl in Hindi

8. न गिला करता हूं ,

न ही शिकवा करता हूं,

तू जन्मदिन की पार्टी दे दें

बस यह दुआ करता हूं।

हैप्पी बर्थडे फ्रेंड

इसे भी पढ़ें: https://lifequotes24.com/dosti-shayari-hindi-friendship-shayari/

9. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

तारों ने गगन से सलाम भेजा है,

खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,

ये दिल से पैगाम भेजा है !

Happy Birthday To You!

Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

10. हर जन्मदिन पर तुम

अलग-अलग से नज़र आते हो

इन्सान हो या इच्छाधारी नागिन ।

Happy Birthday Friend!

 

11. फूलों ने खिलखिलाती मुस्कान भेजी है,

 

सूरज ने सुबह का सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,

दिल से मैंने अपने दोस्त को ये पैगाम भेजा है।

Happy Birthday Dear Friend !

 

12. ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,

भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…

आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे..

Happy Birthday Friend!

 

13. खुशियों से भरा हो तुम्हारा हर दिन

सुहानी हो रात

जहां तुम कदम रखो

वहां वो फूलों को बरसात

जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं….

इसे भी पढ़ें: 100+ Best English WhatsApp Attitude Status and Quotes

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Leave a Comment

how do i track live flight? Best English WhatsApp Attitude Status and Quotes सच्चे प्यार पर कोट्स | Love Quotes